यूनिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित बिहार टॉकीज रोड में यूनिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अस्पताल में अति आधुनिकतम तमाम सुविधाओं की व्यवस्थाएं की गई है। जिसमें इमरजेंसी ओपीडी सर्जरी समेत तमाम सुविधाएं मौजूद है। साथ ही काफी बेहतरीन इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं। यहां मुख्य रूप से दो नामी चिकित्सा उपचार करेंगे, जिनमें ऑर्थोपेडिक डॉक्टर असद अकरम और गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्शिया रूमान शामिल हैं


दोनों चिकित्सक देश के काफी नामी अस्पतालों में अपनी सेवा दी है और राष्टीय स्तर पर ख्याति भी प्राप्त की है। वही अपने गृह जिले में दिल्ली मुंबई  चेन्नई जैसे शहरों जैसी सुविधा लोगो को मुहैया कराने के उद्देश्य से अस्पताल खोला गया है,ताकि यहाँ के मरीजों का समय और पैसा दोनों बच सके

चिकित्सको ने बताया कि यहाँ के मरीजों के लिए काफी कम कीमत पर इलाज से लेकर तमाम तरह की जाँच सुविधा उपलब्ध होगी।अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग भी पहुंचे और सभी ने दोनो प्रसिद्ध चिकित्सकों के पूर्णिया में सेवा देने पर खुशी जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post