साफ सफाई के साथ बेहतर व्यवस्था जल्द कर ले पूरी नहीं तो होगी कारवाई

 

के नगर/कौनेन रजा

केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत में आगामी 27 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा पर आगमन को लेकर पूर्णिया सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार कनोजिया ने रुटिन जांच के दौरान केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, प्रसव कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, लैब टेक्नीशियन कक्ष आदि स्थानों का जांच पड़ताल किया


उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मियों को साफ सफाई के साथ बेहतर व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र के जरुरत मंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का पहले से कुछ सुधार हुआ है और सुधार की जरूरत है। स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दिया कि निर्देश का शत प्रतिशत अमल नहीं किया गया तो कार्रवाई होना सुनिश्चित समझे। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा भाष्कर प्रसाद, बीसीएम कंचन कुमारी, बीएचएम निशी श्रीवास्तव, अकाउंटेंट शंभु प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post