मक्का खेत से अज्ञात महिला का शव बरामद

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

चम्पानगर थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड 7 स्थित ईदगाह से पूरब पंचायत समिति सदस्य मो मतीन के मक्का लगे खेत में एक अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते हीं चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई। गहन जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचना दी गई। सूचना बाद पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया


करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव के पैर से खुला हुआ माडल युक्त चप्पल, हेयर पीन, नोज रिंग और काले रंग की मास्क भी शव के समीप बिखरा पड़ा था जिसे एफएसएल टीम ने नोज रिंग, हेयर पिन और शव के पास से दो जगह की मिट्टी का नमुना भी अपने साथ ले लिया। एफएसएल टीम को जांच में घटना स्थल शव मिलने के स्थान से अलग बता रहा है

महिला के शव की स्थिति को देखने के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर इसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। चम्पानगर थाना पुलिस ने घटना स्थल से मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post