पवन कुमार पोद्दार को मिला विहिप प्रांत अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

विश्व हिन्दू परिषद् की उतर बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक 21 एवं 22 जनवरी मंगलवार एवं बुधवार को सहरसा के श्री नारायणा मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विहिप पूर्णिया के दस अधिकारियों ने भाग लिया। बुधवार को बैठक के अंतिम सत्र में नये दायित्वों की घोषणा प्रांत अध्यक्ष के निर्देश पर प्रांत मंत्री श्री राणा रणबीर सिंह ने किया। जिसमें विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष अधिवक्ता श्री पवन कुमार पोद्दार को प्रांत विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा


उन्होंने ने घोषणा करते हुए कहा कि पवन कुमार पोद्दार विहिप जिला अध्यक्ष के दायित्व को निभाते हुए इस अतिरिक्त कार्यभार को भी संभालेंगे। इसके साथ साथ कुछ अन्य दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें वैभव कुमार को सहसंयोजक एवं प्रिया  को संयोजिका का दायित्व प्रदान किया गया। इस प्रांत बैठक में पिछले छः माह के कार्यक्रम की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना को बताया गया

इस प्रांत कार्यसमिति बैठक में विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला सहमंत्री विनीत भदोरिया, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह,जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला मातृशक्ति संयोजिका मधु भारती, जिला समरसता प्रमुख अम्बरीष झा एवं नगर गौरक्षा प्रमुख रिज्जू राज ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post