सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में कक्षा 6 की छात्रा दीक्षा बनी जिला टॉपर

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 में मुरलीगंज के बेटी को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परिणाम घोषित होते हीं मुरलीगंज के बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 की छात्रा दीक्षा में हर्ष की लहर दौड़ गई। मुरलीगंज निवासी नीरज कुमार निराला और मीरा देवी की पुत्री दीक्षा कुमारी ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दी है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित कर हर संभव सहयोग किया


जिसका नतीजा है कि वे आज इस मुकाम पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत है आगे चलकर वे और अच्छा करेंगी। वहीं केपी कॉलेज में कार्यरत दीक्षा के पिता नीरज कुमार निराला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान न केवल विद्यालय पाठ्यक्रम बल्कि भविष्य के प्रतियोगिताओं के लिए भी महत्वपूर्ण विषय है, और इस विषय की परीक्षा में उनकी पुत्री का पूरे जिला में अव्वल होना गर्व का विषय है। वहीं माता मीरा देवी ने कहा कि दीक्षा में हमेशा से पढ़ाई के प्रति काफी रुचि है। बचपन से ही उसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी अब उसे निखारने का समय आ गया है। इसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का भी काफी अहम योगदान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post