मीरगंज/रौशन राही
पूर्णिया।धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरग॔ज नगर पंचायत के शहीद स्मृति मैदान रूपसपुर चंदवा में आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मीरगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सेशन (2) 2025 का रविवार को भव्य उदघाटन संयुक्त रूप से धमदाहा मध्य के पूर्व मुखिया सह जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य डाक्टर बी के ठाकुर जी , छात्र जदयु के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम, मीरगंज नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान जी, झुन्नी इस्तमबरार के मुखिया एवं जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारनी सदस्य इरशाद पुर्नवि जी, के द्वारा फीता काटकर किया गया। जन सुराज के डॉक्टर बी o के o ठाकुर ने कहा खेल कूद युवाओं के लिए बहुत जरूरी है, खेल कूद से स्वास्थ्य के साथ आपसी प्यार बना रहता है
इस मौके पर कमिटि के अध्यक्ष गोपाल भूषण चौधरी, उपाध्यक्ष रौशन कुमार चौधरी, सचिव राजीव कुमार चौधरी, महासचिव कैसर राजा, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, व्यवस्थापक वहाब आलम, दिनकर यादव, सबा करीम, टूर्नामेंट मैनेजर विक्टर यादव, हेमन्त कुमार, कौशल सिंह, सदस्य नवीन कुमार मेहता, विक्रम आनंद, मुनचुन साह, साकिब इकबाल, कालीचरण, राहुल झा, अमित सर, गौरव सर, ओमप्रकाश मेहता, पवन चौधरी, कन्हैया कुमार, सोनू र्शमा, मो सुफेद आलम, सुमित कुमार, अनु जैकब , नाजिस जिया
पंकज राय, उदय जी, मो जब्बार, एहसान जिया, जसीम आलम, अजीत मेहता, एवं बहुत सारे गणमान्य अतिथि एवं दर्शकगण मौजूद थे।उदघाटन मैच स्टार क्रिकेट क्लब डकैता वनाम मीरगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । मीरगंज क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीत कर 160 रन पर आल आउट हो गई। स्टार क्रिकेट क्लब डकैता की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से शानदार जीत अर्जित किया।
मीरगंज क्रिकेट क्लब 160/10
स्टार क्रिकेटक्लब डकैता 164/4
मैन ऑफ द मैच रिक्की को मिला जिसने 48 रन बनाया । मैच में एम्पायर गोपाल भूषण चौधरी, परवेज आलम
स्कोरिंग पंकज राय, भानु सिंह आदि मौजूद थे ।