बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा पंचायत के सकोर गावं के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खरे बिजली के खम्भे मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जहां इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी वहीँ मोटरसाइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। जहां गंभीर अवस्था मे घायल युवक को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया
वहीँ सुचना पर बहादुरगंज थाना की पुलिस टिम घटनास्थल पर पहुंचकर मीरतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है। वहीँ मीरतक की पहचान रियाज आलम नटवापारा निवासी के रुप मे हुई है। जो अपने मित्र रुकशाद के साथ अपने घर नटवापारा से सकोर अपनी मोटरसाइकिल को लेकर जा रहा था। तभी सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे से टकराकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।