कैप्टन स्टील ने राजमिस्त्री कॉन्ट्रैक्टर उत्कृष्टता का जश्न मनाया

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से रजनी चौक स्थित होटल प्रज्योत में राजमिस्त्री एवं कांट्रेक्टर उत्कृष्टता का जश्न मनाया। इस दौरान जिले के विभिन्न कोने से आये हुए राजमिस्त्री व कॉन्ट्रेक्टर को सम्मानित भी लिया गया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कैप्टन स्टील के प्रॉडक्ट के संबंधित फीडबैक भी राजमिस्त्रीयो से लिया


वहीं कंपनी के अधिकारियों ने कैप्टन  रष्टगार्ड फ्यूजन ब्रांडेड ऐपकसी TMT ब्रास प्रस्तुत किया और इसके गुणवत्ता के बारे में सभी को अवगत कराया। वही कार्यक्रम में शामिल राजमिस्त्री और कॉंट्रेक्टरों ने कैप्टन TMT सरिया को और कंपनी के बनिस्पत अच्छा और गुणवत्ता युक्त बताया

बता दे कि कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड भारत में उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी बार का अग्रणी उत्पादक है। टीएमटी बार, टीएमटी रिंग्स और रस्ट गार्ड जैसे उत्पादों के लिए जाना जाता है, पूर्णिया में भी इसकी काफी बिक्री हो रही है, यहाँ के लोगो की पहली पसंद कैप्टन बन गई है। इस मौके पर कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड के एरिया हेड राजीव कुमार, सेल्स से नीलेश कुमार, अमन कुमार, मिथलेश,साहिल और तौकीर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post