बरारी कुर्सेला दियारा क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा थाना अध्यक्ष को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

बरारी कुर्सेला दियारा क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा थाना अध्यक्ष को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला (कटिहार) : 


कटिहार जिला के पुलिस अधीक्षक  वैभव शर्मा के द्वारा लगातार जिले के गंगा व कोसी के दीरा क्षेत्र में निरीक्षण एवं आमजनों के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है।  


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एसडीपीओ, धर्मेंद्र कुमार पूरा पुलिस महकमा के साथ बरारी एवं कुर्सेला थाना क्षेत्र के जरलाही दियारा  क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर किसानों से खेती से संबंधित बात कर हर मामले की जानकारी लिया। तथा क्षेत्र की हर समस्या को जाना। वहीं थानाध्यक्षों को अपराध पर नकेल कसने तथा विधि व्यवस्था कायम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया I इस मौके पर थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post