जनता दल यूनाइटेड के द्वारा निकाली गई कर्पूरी रथ यात्रा,हुआ जोरदार स्वागत

किशनगंज/ संवाददाता

किशनगंज : जदयू के बैनर तले जिले के कई जगहों में  कर्पूरी रथ यात्रा निकाली गई। इसी दौरान बगलबारी पंचायत अन्तर्गत मस्तान चौक में कर्पुरी रथ का जोरदार स्वागत हुआ।अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा के तेहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित कर नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चंद्रवंशी एवं अति पिछड़ा प्रदेश महासचिव श्रवण चंद्रवंशी जी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी एवं मंच संचालन जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में जदयू युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष इन्जिनियर सुभाष सिंह, बरकतुल्लाह का विशेष योगदान रहा


कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद,जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम इंजिनियर मसीहुज्जमां, जीशान हिटलर,अबदुस शकूर उर्फ खजांची, जदयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना, बहाउद्दीन नौबहार,अंसार आलम, अमूल्य ठाकुर,पंचायत समिति सदस्य शीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह,शीश मोहम्मद, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम, जदयू जिला सचिव फ़िरदौस आलम ,तंजीर हसन,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करण लाल गणेश के कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया साथ ही दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू हाट में जन सभा का आयोजन भी किया जहाँ जन सभा में सभी मुख्य अतिथियों का बुके देकर शाल पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता करण लाल गणेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने किया एवं मंच का संचालन डॉo नूर आलम ने किया

कार्यक्रम को अतिपिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ चंद्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राज भर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रवण चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिला अध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम, सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गई कार्यों एवं अपने विधायक काल में किए गई विकाश कार्यों पर  विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वही पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा समाज के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा किये।कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अभिनाष कुमार गणेश, सिकटी विधानसभा प्रभारी एहतेशाम अंजुम, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू, मुखिया जैद अजीज, प्रखंड अध्यक्ष अंसारूल हक सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post