कोढ़ा/शंभु कुमार
प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी भूमि संबंधित मामले के निपटारे को लेकर को आदर्श थाना कोढ़ा के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता आदर्श कोढ़ा थाना के एएसआई समरजीत कुमार व अंचल निरीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से की।जबकि जनता दरबार में सफल बनाने में अंचल लिपिक अमित कुमार,पीएलभी मनखुश मिश्रा मौजूद थे
आयोजित जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे 10 मामले पर सुनवाई की गई। जिसमें आपसी सहमति व आवश्यक कागजात के साक्ष्य के आधार पर 5 मामले का मौके पर ही निष्पादन किया गया ।जबकी निष्पादन उपरांत 5 शनिवार को प्राप्त कुल 10 आवेदनों से संबंधित कुल 15 आवेदन फरियादी की अनुपस्थिति व साक्ष्य के कारण लंबित रहा । वही शेष बचे 15 मामले में सुनवाई हेतु अगली आयोजित जनता दरबार में सुनवाई हेतु निर्धारित की गई। जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया।