एकतरफा प्रेम करने पर समझाने गए भाई की सनकी आशिक ने पीटपीट कर मार डाला

कोढ़ा/शम्भू कुमार

कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में सनकी आशिक ने लड़की के भाई की पीटपीट कर हत्या कर दी। अपनी बहन से एकतरफा प्रेम कर रहे आशिक को समझाने युवती का भाई सनकी युवक के पास गया हुआ था। जिसके बाद युवक को लड़की की भाई की बात नागवार गुजरी और पीटपीट कर मार डाला। मृतक की पहँचान दुर्गा कुमार शर्मा के रूप में हुई है। मृतक छात्र इंजीनियरिंग का छात्र था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वही हत्या की खबर पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर गेड़ाबाड़ी-सेमापुर सड़क को जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। वहीं घटना को खबर मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम तोड़वाया। और शव का पंचनामा बनाकर कटिहार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया


3 महीने से सनकी आशिक ने कर रखा था परेशान

मृतक के मौसा लालू शर्मा ने बताया कि गाँव का ही एक लड़का दीपक कुमार दास उनकी लड़की को परेशान कर रहा था। आते जाते राह चलते उसे टोका करता था। जब बात बर्दास्त से बाहर हो गया तो उसने सारी बात अपने भाई दुर्गा कुमार शर्मा को बता दी। वहीं जब लड़की का भी उसे समझाने उसके घर गया था। सनकी युवक ने अपने साथियों को बुलाकर सभी ने मिलकर दुर्गा की पिटाई कर दी। वहीं मारपीट की खबर जैसे ही घरवालों को मिली तो युवक के घर जाने पर दुर्गा मारपीट से बेहोशी हालत में मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सनकी आशिक की करतूत जब ग्रामीणों को मिली तो सभी ने सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुँच जाम हटाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए। वहीं कोढ़ा थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम तुड़वाया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के घर दबिश दी, मगर तब तक वह भाग चुका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post