देवर देवरानी सहित माँ को पुलिस ने लिया हिरासत में
अमौर/मनोज कुमार
बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के बलवा टोली गाँव मे अपने नाबालिग भांजे के प्यार में पागल 28 वर्षीय महिला ने अपने 2 मासूम बच्ची की जान ले ली। वहीं घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाले भांजे की भी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई हैं। यानी इस अवैध सबंध में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच हत्यारी माँ और उसके देवर को हिरासत में ले लिया है। महिला का पति बाहर मजदूरी करता हैं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला का भांजा रात में उससे मिलने के लिए आया। जिसे महिला के देवर ने देख लिया और महिला की जमकर पिटाई कर दी। वही पिटाई के बाद महिला और नाबालिग भांजे ने साथ रहने का फैसला लिया, जिसके लिए पहले दोनों मासूमों को रास्ते से हटाया। वहीं आरोपी महिला ने बताया कि कुछ देर बाद फसने के डर से दोनों ने मौत को गले लगाने का फैसला किया, नाबालिग ने तो जान दे दी, मगर वह खुदखुशी नहीं कर पाई
वहीं कुछ लोगो का कहना है कि बच्चों की हत्या करते देवर ने देख लिया था जिसके बाद उसने अपने भाभी की पिटाई की, उसी ने आवेश में आकर भांजे की भी हत्या की। फिलहाल अमौर थाना पुलिस सभी एंगल पर जाँच कर रही है। पूर्णिया से एफएसएल की आकर सभी सबूतों को इकट्ठा कर रही है। हिरासत में लिए गए देवर,देवरानी- माँ से पुलिस पूछताछ कर रही है।