गैराज से चोरी की गई बाइक बरामद, निमोछिया गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव

पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेशानुसार चलाये गये विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सरसी थाना के अपर थानाध्यक्ष आयुष राज ने पारषमणि मोड के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में सरसी बाजार की और से एक काला रंग का स्पलैडर बाइक काफी तेजी से आ रही थी। बाइक चालक को रूकने का ईशारा किया गया


तो चालक बाइक के साथ भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मो० समीर उम्र 19 वर्ष पिता मो० रब्बानी, मुस्लिम टोला वार्ड नंबर 15 थाना सरसी जिला पूर्णिया बताया। मो० समीर के बाइक का जाँच करने पर बाइक रूपौली थाना कांड संख्या 260/23 का पाया गया

बरामद बाइक को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मो० समीर के निशानदेही पर मो० गम्हीर पिता मो० घोल्टू सा०+थाना सरसी जिला पूर्णियाँ के गैरेज से चोरी का एक ग्लैमर बाइक एवं बाइक का नकली रजिष्ट्रेशन कार्ड बरामद करते हुए अभियुक्त मो० गम्हीर को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post