विद्या देने वाली कॉपी एवं स्टेबलाइजर से कुरसेला पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद तीन तस्कर गिरफ्तार।

विद्या देने वाली कॉपी एवं स्टेबलाइजर से कुरसेला पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद तीन तस्कर गिरफ्तार।

कुर्सेला सिटीहलचल न्यूज़। 



नव वर्ष को लेकर शराब माफिया शराब खपाने में लगे हैं वही कुर्सेला पुलिस भी पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के आदेश पर लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।बता दे की कुर्सेला थाना क्षेत्र एनएच 31 सड़क पर कुर्सेला शहीद स्मारक के पास विदेशी शराब की बड़ी खेंप खपाने जा रहे तीन युवक को किया गिरफ्तार।

 प्राप्त जानकारी अनुसार कुरसेला पुलिस को सूचना मिली थी के कुर्सेला पर अहले सुबह शराब की बड़ी खेंप ले जाई जा रही है। जिसके बाद कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने शक के आधार पर बस 
बस से उतरे तीन व्यक्ति क्रमशः (1)छोटू कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शिव नंदन सिंह साकिन डुमरिया थाना साहेबपुर कमाल (2)राजेश कुमार उम्र 33 वर्ष पिता ओम प्रकाश साह सकिन पटेल चौक  मीरगंज थाना नगर (3) दीपक पासवान उम्र 32 वर्ष पिता शंकर पासवान सकिन तेलिया पोखर थाना नगर सभी जिला बेगूसराय को 5 काला बैंग, 3 बंडल कॉपी और 2 पीतल का बना स्टेपलाइजर से चार विभिन्न प्रकार के ब्रांड मैकडोनाल्ड  180  एम एल का 96 पीस कुल 32.4 लीटर , ओल्ड मॉन्क रम 750 एम एल का 129 बोतल कुल 96.75 लीटर , ब्लेंडर्स प्राइड 750 एम एल का 8 बोतल कुल 6 लीटर , ऑफिसर चॉइस 180 एम एल का 40 पिस कुल 7.2 लीटर कुल 273 पिस से 142.35 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दे की शराब बड़ी गुपचुप तरीके से लाया जा रहा था । विद्या देने वाली कॉपी से तथा स्टेबलाइजर के अंदर से शराब बरामद किया गया है।जिसे मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है। बता दे की कुर्सेला पुलिस के लगातार कार्य से शराब माफियाओं में हरकंप व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post