मोबाइल झपटमार करने वाले गैंग के 2 शातिर गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि मरंगा, थाना से वाहन चेकिंग हेतु थाना से प्रस्थान किए थे। मरंगा चौक पर वाहन जाँच के दौरान नेवालाल चौक की और से आते हुए एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने का ईशारा किये तो बाइक सवार बाइक रोक कर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के बल द्वारा बाइक के साथ पकड़ लिया गया। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. हिमांशू कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता जय प्रकाश गुप्ता 2. नीरज कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता-बबलू ठाकुर, मिल्की, जाफरीटोला, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया


दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में हिमांशू कुमार के पास से 03 स्मार्टफोन एवं नीरज कुमार के पास से 02 स्मार्टफोन बरामद किया गया। कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि विवो कंपनी एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल छिनतई का है जिसे बेलौरी पुल के पास से छीना गया है एवं बाइक का प्रयोग छिनतई चोरी झपट्टामारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते हैं। बरामद सभी मोबाइल एवं बाइक को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post