बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों किया लाखों की चोरी

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड चार में बीते शुक्रवार की रात बंद घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जिसमें लाखों के जेवर और 65 हजार नकदी पर चोरों हाथ साफ किया। गृहस्वामी बैधनाथ राउत ने घर में चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि चार पूर्व घर के सभी लोग कमरे तथा मैन गेट पर ताला लगाकर बिहारीगंज गए थे। चोरी की घटना शुक्रवार की रात हुई है


शनिवार की सुबह जब सपरिवार घर पहुंचे तो देखा कि मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा घर सभी कमरे का भी ताला तोड़ा हुआ और और सभी आवश्यक समान इधर उधर पसरा है। बक्सा, गोदरेज आदि को खोलकर लाखो रूपया के जेवर और 65 हजार नकद की चोरी हुई है। बैधनाथ राउत ने कहा कि वे थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है

वही नगर पंचायत वार्ड 12 में गुरुवार को दिन में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गया। जिसमें ताला तोड़कर लाखों की जेवरात और नकदी की चोरी हुई। गृहस्वामी वेदानंद ने घटना को लेकर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार के कहा कि जानकारी हुई है छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post