बिहार प्रांतीय संतमत-सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोड़ों पर

बायसी से मनोज कुमार

पूर्णिया। बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिजला एन एच 31 के पास बिहार प्रांतीय- संतमत सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसकी तैयारी एक माह पूर्व से हो रही है। हिजला योगाश्रम के बाबा आनंद स्वरूप महाराज जी ने बताया कि यह सत्संग की तैयारी एक माह पूर्व से की जा रही है। सत्संग में करीब 50 हजार लोगों की आने की अनुमान है। जिसके लिए भव्य टेंट लगाया जा रहा है एवं जो लोग सत्संग में आएंगे उनके लिए यहां खाने-पीने एवं ठहरने की मुफ्त सुविधा है


सत्संग 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से प्रारंभ हो जाएगी और  31 दिसंबर को शाम में सत्संग समाप्त होगी। इस सत्संग में परम पूज्यपाद संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं  परमहंस जी महाराज के अत्यंत प्रिय शिष्य हृदय स्वरूप संत शाही स्वामी जी महाराज के विशेष कृपा पात्र प्रधान आचर्य पूज्यपाद ब्रह्मऋषि चतुरानंद जी महाराज का आगमन हो रहा है

उनके साथ कई साधु महात्मा आयेंगे, जो अपने अमृतवाणी से लोगों को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्संग स्थल आने के लिए दालकोला रेलवे स्टेशन से पश्चिम हिजला की दूरी करीब 10 किलोमीटर है और पूर्णिया से पूरब करीब हिजला की दूरी 30 किलोमीटर है। सेवक राजेश मेहता ने बताया कि इस सत्संग में जो चंदा देना चाहते हैं वे दे सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post