5 लोगों को गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाला सोनू, अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज

पूर्णिया के धमदाहा नगर पंचायत क्षेत्र में बीते रविवार की शाम में नशे में धुत रमेश मुनि के पुत्र सोनू मुनि द्वारा पिकअप वाहन से दर्जनों लोगों को रौंद दिया गया था। इस घटना में टोटल 14 लोग चपेट में आ गए थे, जिसमें अब तक 05 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 09 घायलों का अभी इलाज जारी है। घटना के बाद से पूरे नगर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।इस भयावह भरी घटना पर अपना शोक व्यक्त करते हुए मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि इस तरह की घटना दिल को दहला देनी वाली है। मामूली बात ने अब तक पांच लोगों की जान ले ली है


आगे कहा कि अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आई है। वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य विनय सिंह ने कहा कि बीते दिनों की घटना ने आत्मा को झकझोर कर रख दिया। अभी भी कुछ लोगों का इलाज चल ही रहा है। आगे कहा कि इसपर पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह के घटना की पुनरावृति नहीं हो

बताते चलें कि घटना के आरोपी के ऊपर धमदाहा पुलिस ने कांड संख्या- 317/24, दिनांक 23.12.2024, धारा -  281/125/109/103(1) B.N.S  दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई है। पुलिस गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post