जमीन ब्रोकरो ने रातों-रात मंदिर तोड़ कर दिया गायब

सतडोव के महलदार टोला में सरस्वती मंदिर को तोड़ कर हटाया

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया पूर्व अंचल व नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में आने वाले सतडोव के महलदार टोला में बीती रात आधे दर्जन से अधिक असमाजिक तत्वों को ब्रोकरों ने कुछ युवकों को उकसाकर सरस्वती मां की प्रतिमा को तोड़- फोड़कर हटा दिया। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। जब सुबह लोगों को पता चला तो स्थानीय लोगों में विपक्षी के प्रति आक्रोश पनपने लगा। इस बीच कुछ लोगों के सलाह पर स्थानीय लोग मुफस्सिल थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दे रहे थें, इसी बीच यहां कुछ लोगों के साथ माजमा लगाकर जंगली महलदार पूजा स्थल के पास लगे पीपल का पेड़ काटने और खुट्टा गाड़ने लगे। इस पर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी


उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगली महलदार को पूजा स्थल पर से काम करते हुए हिरासत में लेकर थाना चली गई। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अब्दुल मन्नान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो पक्षों का जमीनी विवाद है। दोनों पक्षों को कागजात लेकर थाना पर बुलाया गया है। अभी पूजा स्थल पर कोई भी कंस्ट्रक्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। बताया जाता है कि जमीन स्वर्गीय गौजाई महलदार की खतियानी जमीन है। उनके मृत्यु के उपरांत उनके तीन पुत्र अनिल महलदार, वीरेन महलदार और राजकुमार महलदार है। जिस जगह जमीन का विवाद है। वहां गौजाई महलदार के नाम से 9 धूर जमीन था, जिस पर प्रत्येक भाई का 3 धूर करके हिस्सा होगा। परंतु, अनिल महलदार यहां की 9 धुर जमीन से भी अधिक (एक डिसमिल) जमीन पहले अपनी पत्नी नीरो देवी के नाम से स्वयं रजिस्ट्री किया

उसके बाद एक ब्रोकर के माध्यम से उसे जंगली महलदार के पुत्र संतोष महलदार को पत्नी नीरो देवी से रजिस्ट्री करवा दिया। जिसके बाद यहां स्थित सरस्वती प्रतिमा खाली करने को लेकर फरवरी 2024 में भी विवाद उत्पन्न हुआ था। उसके बाद वीरेन महलदार और राजकुमार महलदार ने बाकी बचे अपने दोनों भाई के हिस्से की 6 धूर जमीन श्री श्री 108  सरस्वती मंदिर के नाम पर दान देकर रजिस्ट्री कर दिया है। जिसमें दोनों पक्षों का एक ही खाता-103, खेसरा-1625 और लगभग एक ही तरह की चौहद्दी का जमीन रजिस्ट्री, म्यूटेशन होकर रसीद भी कट रहा है। यहां बहुत दिनों से सरस्वती प्रतिमा को बैठा कर पूजा पाठ हो रहा था। मगर रात्रि में ब्रोकरो द्वारा मंदिर को तोड़कर सामान भी उठाकर लेकर चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post