पूर्णिया में पत्रकार की निर्मम हत्या

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

बिहार के पूर्णिया में मध्यरात्रि अपराधियों ने हिंदुस्तान अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की निर्मम हत्या कर दी। घटना के.हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला में घटी हैं। हत्या का आरोपी सुपारी लेकर हत्या करने का काम करता हैं, पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका हैं, फिलहाल जमानत पर बाहर था। बताया जाता है कि शुक्रवार मध्यरात्रि हिंदुस्तान अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव के घर कुछ लोग आए और पड़ोसी के घर मे हो रहे झगड़ा को शांत कराने के लिए चलने को कहा। जिसके बाद पत्रकार कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला। वही काफी देर होने के बाद वापस नहीं आने पर भाई पड़ोसी के घर गए जहाँ सभी मिलकर पत्रकार की हत्या करते पाए गए। वहीं यह दृश्य देखकर भाई वापस हल्ला करते जान बचाकर भागा


जिसके बाद परिजन घर के तरफ दौरे तो कुछ लोग पीछे से दीवार फांदकर भाग गए। वही मौके पर गस्ती गाड़ी पहुँचने से 2 अपराधी मौके पर पकड़े गए, जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त खंती (रॉड) भी बरामद हुआ। वहीं पत्रकार को आननफानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर दिवंगत पत्रकार की पत्नी स्वीटी कुमारी के बयान पर 6 नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है

शूटर है हत्यारोपी निशांत यादव

बता दे कि पत्रकार का हत्यारा मरंगा का निशांत यादव पिता नीरज यादव आपराधिक प्रवृति का है। पूर्व में भी श्रीनगर के उप मुखिया पप्पू यादव की हत्या सुपारी लेकर की थी। इसके अलावे कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा हैं। फिलहाल अपराधी निशांत यादव का पूरा परिवार शराब के धंधे में लिप्त हैं। लोगों का कहना है कि अगर उप मुखिया पप्पू यादव हत्याकांड में ही अपराधी को सजा मिल जाती तो इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती। वहीं पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मामलें का स्पीडी ट्रायल चलाकर फाँसी देने की माँग की हैं। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की माँग की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post