22.92 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो भाई गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के मरंगा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अर्जुन कुमार एवं सहदेव कुमार दोनों भाई अपने घर में विदेशी शराब रखता एवं बेचता है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ बिन्द टोली स्थित अर्जुन कुमार के घर पर पहुँचे दो व्यक्ति घर में पाए गए


जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. अर्जुन कुमार, उम्र 31 वर्ष, एवं 2. सहदेव कुमार, उम्र 27 वर्ष, दोनों के पिता-स्व० उपेन्द्र प्रसाद यादव,मरंगा बिन्द टोली, थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। अर्जुन कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से कुल-22.92 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद विदेशी शराब को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post