मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : शहर के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक में बुधवार को धूमधाम से 14 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जहां छात्र-छात्राओ, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ प्रो अनंत कुमार, विधान परिषद पटना के पीआरओ अजीत रंजन, समाजसेवी डॉ मनोज कुमार यादव, नगर पंचायत मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, एडवोकेट विनोद कुमार सिंह, स्कूल के प्राचार्य डाॅ मौसम सिंह, निदेशक डाॅ मानव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया
मौके पर डॉ मानव सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान की सराहना की। उन्होंने छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। वही छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए लोकनृत्य, नाटक और गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं
छात्रों द्वारा प्रस्तुत "स्वच्छ भारत" पर आधारित नाटक ने दर्शकों को प्रेरित किया, वहीं विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत कविताओं और भाषणों ने उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र और फुलदार व फलदार पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। वही शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।