पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के के हाट थाना अध्यक्ष ने कहा कि वाहन चेकिंग एवं विशेष छापामारी में थाना से प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में बस स्टैण्ड भानु ट्रेवल्स चौक के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर दो लड़के तेजी से भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया
पकड़ाये दोनो लड़के का नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम 1. पियुश कुमार चौधरी उर्फ प्रेम कुमार उम्र-28 वर्ष, पिता-स्व० रंजीत चौधरी, शारदा नगर, वार्ड नंबर-20, थाना-सहायक खजाँची, जिला-पुर्णियाँ 2. मोनु कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता नथुनी मंडल,-बस स्टैण्ड, भानु ट्रेवल्स चौक, वार्ड नंबर-7 थाना के हाट जिला पूर्णियाँ बताये
दोनो की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में पियुश कुमार चौधरी के पास से 0.620 ग्राम स्मैक, 300/ रुपया नकद एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया एवं मोनु कुमार के तलाशी लेने पर इनके पास से 2.570 ग्राम स्मैक एवं एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। बरामद स्मैक एवं सभी समानो को जब्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।