पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के मधुबनी थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० रुपा कुमारी अजामनतीय वारंटीयों के विरुद्ध छापामारी हेतु थाना से प्रस्थान की थी। अजामनतीय वारंटी कुन्ती देवी, पति स्व० जीवछ पासवान,लंका टोला, मुर्गी फॉर्म थाना-मधुबनी, जिला पूर्णियाँ के गिरफ्तारी हेतु मुर्गी फॉर्म के पास स्थित गुमटी के पास पहुँचे तो एक महिला गुमटी से निकलकर तेजी से टीन से बने मकान में छुप गई
जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तारी कर लिया गया। नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कुन्ती देवी, पति- स्व० जीवछ पासवान, लंका टोला, मुर्गी फॉर्म, थाना-मधुबनी, जिला-पूर्णियाँ। जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास से 17 पुड़िया स्मैक जिसकी कुल मात्रा 03 ग्राम बरामद किया गया। बरामद स्मैक को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।