मृतक के परिवार को 10- 10 रुपए एवं घायलों को 5- 5 हजार रुपए का मदद भी किया
धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियाँ : बुधवार को करीब 7:30 बजे सुबह में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव नगर पंचायत धमदाहा के ढोकवा मुनि टोल में पहुंचकर मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त किए। वहीं, उन्होंने मौके पर अपनी तरफ से मृतक के परिजन को नगद 10- 10 रुपए का आर्थिक मदद भी किया। वहीं उन्होंने घायलों के परिवार को भी नगद 5- 5 हजार रुपए दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि यह घटना अंतर्मन को झकझोर देने वाली है
अभी तक आरोपी का पुलिस के पकड़ में न आना एक दु:खद बात है। इस बीच उन्होंने सभी मृतकों के घर बारी -बारी से पहुंचकर मृतकों के परिवार से मिला और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं उन्होंने घायलों को आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। आगे कहा कि इस महादु:ख की घड़ी में मैं आप लोगों के साथ हूं
इस बीच उन्होंने प्रशासन से आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी सजा देने की मांग किया है। इसके साथ ही ऐसे ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द भी करने की बात कही है। मौके पर वार्ड नं. 22 के पार्षद प्रतिनिधि रवि गुप्ता, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, युवा नेता मो. मिस्टर आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।