12 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट करने वाला 48 साल का अधेड़ धराया

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

 सरसी थाना क्षेत्र की एक 12 वर्षीय बच्ची अपने दादी के साथ रहती हैं। बच्ची के पिता दिनभर टोटो चलाते हैं, वही माँ दुसरो की खेत में मजदूरी करती है। बच्ची कई दिनों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी। बच्ची की माँ झोला छाप डॉक्टरो से कभी पेट दर्द तो कभी गैस की दवा लाकर खिला देती थी। कुछ दिन ठीक रहने के बाद बच्ची को फिर पेट दर्द शुरू हो जाता था। जिसके बाद बच्ची की दादी बच्ची को लेकर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल पहुँची और डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कई जाँच सहित अल्ट्रासाउंड जाँच लिखा। वहीं जाँच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर भी सकते में पड़ गए। बच्ची एक माह की गर्भवती निकली


वहीं बच्ची से कराई से पूछने पर गाँव के ही एक अधेड़ मो.इस्राइल के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि जब उसके माता पिता काम पर चले जाते थे तो अधेड़ घर आकर गलत काम करता था। बच्ची ने बताया कि करीब 3 माह से उसके साथ गलत काम किया जा रहा है। घटना के बाद सभी परिजन आक्रोशित होकर जब दुष्कर्मी के घर पहुँचे तो पहले लोक लाज के भय से पैसे लेकर चुप रहने को कहा, फिर अपने छोटे बेटे से शादी करवा देने की बात कही। वही सुबह होते ही अधेड़ घर से फरार हो गया। वही पूरे मामलें को लेकर परिजन बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार से मिलकर सारी बात बताई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मो.इसराइल को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post