पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : बिहार के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी में डुमरी एसएच सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे मगर पास ही हो रहे शादी में बज रहे डीजे में सभी की आवाज दब गई। मृतक की पहँचान टीकापट्टी गाँव के ही जिम्मी यादव (19 वर्ष), रोहित चौधरी (19 वर्ष) एवं विशाल कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई हैं। घटना की खबर सुनते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया
बताया जाता है कि तीनों दोस्त गाँव से निकल कर लंका टोला के तरफ एक ही बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे के साइन बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लोहे का बोर्ड तक उखड़ गया और बाइक टुकड़े टुकड़े में बिखर गया। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क और गड्ढे में ताश की पत्तो के तरह बिखर गया
बताया जाता है कि पास ही शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जोरदार आवाज से घटना घटी किसी को पता भी नहीं चला। वहीं सड़क पर सभी 15 20 मिनट तक तड़पते रहे, मगर डीजे की आवाज में सभी की आवाज दब गई। जिसके बाद एक एक कर 2 लोगों की मौत हो गई। वही पास से गुजर रहे दूसरे राहगीर ने सड़क पर लाश बिखरा देख गाँव वालों को सूचना दी। वही घटना की खबर मिलते ही टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुँच सभी को रेफरल अस्पताल पहुँचाया, मगर अस्पताल जाते जाते तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
Is liye DJ itna zor se nahi bajana chahiye
ReplyDelete