सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ :  जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी से डुमरी जाने वाली मुख्य सड़क पर लंका टोला के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के बोर्ड के खंभे में सीधे ठोक  दिया।घटना रात लगभग 7 बजकर 30 मिनट की बताई जारही है  ।दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि पोल टूट गया ।बाइक के पचारखे उड़ गए।सड़क किनारे ही दरवाजे पर शादी समारोह के आयोजन का टेंट लगा हुआ था ।शादी समारोह के आयोजन के कारण बाजा भी बज रहा था ।जब तक वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ी तब तक तीनो तीन दिशा में कोई सड़क पर तो कोई 50 फीट दूर सड़क किनारे गिरा बदहवास पड़ा था


दो सांसे तो वही रूक चुकी थी ।एक पैर फेंक कर तड़प रहा था ।स्थानीय लोगो ने आननफानन में टीकापट्टी पुलिस को सूचना दिया ।सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच तीनो को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल पहुँचाया जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांचोपरांत तीनो को मृत घोषित कर दिया

घटना की जानकारी मिलते ही तीनो मृतक के परिजन अस्पताल पहुँचे ।बेटे के क्षत विछत शव को देख परिजनों के चीख पुकार से पूरा अस्पताल परिसर थर्रा गया   ।तीनो की पहचान  टीकापट्टी गांव के ही जिम्मी यादव(19वर्ष) ,रोहित चौधरी(19वर्ष ) ,और विशाल कुमार (20वर्ष ) के रूप में हुई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post