झुका यात्री शेड यात्रियों को दे रहा खतरे को आमंत्रण

जोगबनी/सिटिहलचल न्यूज़

अररिया। सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो मे बने यात्री शेड यात्रियों के लिए खतरे को आमंत्रण दे रहा है।जानकारी अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या दो मे लगभग दो वर्षो से अधिक समय से यात्री शेड आयी एक आंधी मे पीछे की और छुक गया है। जिसमे कई यात्री के लिय घातक बन गया है। प्लेटफार्म संख्या दो से सीमांचल ट्रेन और तीन से जोगबनी कटिहार की लोकल ट्रेने खुलती रहती है। ऐसे मे ट्रेन से सफर करने के लिय यात्री जल्दवाजी मे राहते है,  जिसका ध्यान जल्दबाजी मे भटका राहता है। ऐसे मे छुकी हुई यात्री शेड से किसी भी यात्रिओ को नुकसान पंहुच सकता है


जिस जगह पर शेड है वहा प्रयाप्त लाइट नहीं होने से रात मे किसी बड़ी घटना का आमंत्रण दे रहा है। यात्री वहा से गुजरने पर खतरा और ज्यादा बन जाता है। हालांकि अभी तक किसी के साथ अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली है। यात्री बताते है की प्लेटफार्म संख्या दो के तो कई यात्री शेड के ऊपर कुछ भी नहीं है। कई यात्रियों की माने तो इस पिछले वर्षो मे कई बार कटिहार डीआरएम जोगबनी निरिक्षण करने आय है लेकिन इन समस्या पर ध्यान यही दिया गया है

लोगो की माने तो अब जोगबनी से खुलने बाली अधिकतर ट्रेने प्लेटफॉर्म सांख्या दो और तीन से ही खुलती है। इसके बाबत भी जोखिम भड़ा यात्री शेड इसी तरह पड़ा रहना ये रेल प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। स्थानीय यात्री एवं जोगबनी के विशिष्ट लोग रेल बिभाग के अधिकारी से इस और ध्यान देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post