पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने रविवार को पूर्णिया में 25 करोड़ 60 लाख की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। जिसम श्रीनगर, रूपौली, डगरुआ एवं अमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इसके अलावे दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन शामिल है। भूमि पूजन के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पांच करोड़ 75 लाख की लागत से 30-30 बेड का सीएचसी होगा
जबकि एपीएचसी 6-6 बेड के बनाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश का इकलौता राज्य बिहार ही है जो अपने पूरे वार्षिक बजट का 60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लगाता है। पहले बिहार के सरकारी अस्पतालों के बारे में बोला जाता था कि अस्पताल में रूई और सूई मिलती ही नहीं है। लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। सिटी स्कैन से लेकर सभी सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही है।