पूर्णिया में अलग अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

 


डीजे की आवाज में दब गई मदद की आवाज,एक एक कर 3 युवकों ने तोड़ा दम


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

बिहार के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी में डुमरी एसएच सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे मगर पास ही हो रहे शादी में बज रहे डीजे में सभी की आवाज दब गई। मृतक की पहँचान टीकापट्टी गाँव के ही जिम्मी यादव (19 वर्ष), रोहित चौधरी (19 वर्ष) एवं विशाल कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई हैं। घटना की खबर सुनते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि तीनों दोस्त गाँव से निकल कर लंका टोला के तरफ एक ही बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे के साइन बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लोहे का बोर्ड तक उखड़ गया और बाइक टुकड़े टुकड़े में बिखर गया। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क और गड्ढे में ताश की पत्तो के तरह बिखर गया। बताया जाता है कि पास ही शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जोरदार आवाज से घटना घटी किसी को पता भी नहीं चला। वहीं सड़क पर सभी 15 20 मिनट तक तड़पते रहे, मगर डीजे की आवाज में सभी की आवाज दब गई। जिसके बाद एक एक कर 2 लोगों की मौत हो गई। वही पास से गुजर रहे दूसरे राहगीर ने सड़क पर लाश बिखरा देख गाँव वालों को सूचना दी। वही घटना की खबर मिलते ही टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुँच सभी को रेफरल अस्पताल पहुँचाया, मगर अस्पताल जाते जाते तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजने की तैयारी कर रहीं है। वहीं अस्पताल में परिजन के चीत्कार से माहौल गमनीन हो गया है।


डगरुआ में ट्रक ने 3 लोगो को कुचला


वही पूर्णिया में एक अन्य सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रिपल लोडिंग एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताता जाता है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौंक स्थित बंजारा पेट्रोल पंप के समीप पैट्रोल लेने के लिए एक बाइक सवार दूसरी लेन में जा रहा था। तभी पूर्णिया की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान डगरूआ चमुआ निवासी मोहम्मद इनामुल के बेटे मोहम्मद शाबीर (38), शिवनंदन राम के बेटे अरूण राम (32) और स्वर्ग गणेश राम के बेटे अशोक कुमार (26) के रूप में की गई है। तीनो राजमिस्त्री का काम करते थे। काम खत्म करने के बाद तीनों पूर्णिया से अपने घर डगरुआ जा रहे थे। वहीं घटना के बाद तेज रफ्तार ट्रक बंगाल की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही डगरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुँच शव को सड़क से हटाकर आवागमन चालू करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post