अमारी छठ मेला में पहलवानों ने दिखाया अदभूत दांव पेंच।

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : छठ मेला के अवसर पर सोमवार को अमारी के ऐतिहासिक धरती पर दंगल में पहलवानों ने दांव पेंच का अदभूत नजारा पेस कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। दंगल देखने के लिए अखाड़ा के चारों ओर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बाहर से आए पहलवानो ने दांव पेंच अजमाइस किया। दंगल में आस पास गांव के स्थानीय पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान विजेता और उपविजेता होने वाले पहलवानों को मेला कमिटि के द्वारा पुरस्कृत किया गया है


इससे पहले कुस्ती दंगल का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया। मौके पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दंगल का आनंद लेने की आग्रह की। उन्होंने कहा कि कुश्ती आत्मरक्षा के साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। देर शाम तक पहलवानों ने दांव पेंच का अदभूत नजारा पेस कर दर्शकों को अखाड़े के चारों ओर बंधे रखा। इसके बाद घोड़ा रेस का भी आयोजन हुआ

  मौके पर मेला अध्यक्ष सह सचिव श्रीनंदन प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष कृष्णानन सिंह, उपकोषाध्यक्ष नवीन यादव, नपं के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, कंचन सिंह, विवेकानंद यादव, डाॅ राजेश रतन मुन्ना, अशोक यादव, नारायण दास, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, संतोष पासवान, मनोज यादव, जनार्दन यादव, राजकुमार यादव, रामनारायण यादव, बालकृष्ण यादव, बबलु यादव, सुरेश यादव, सियाराम यादव, जगदीश मुखिया, हरिनारायण यादव, विजय सहनी, चलित्तर सहनी, मदन पासवान, बबलु साह, गुणानंद साह, दामोदर यादव, रविन्द्र यादव, प्रकाश यादव, संजय कुमार, ललन यादव, पुलकित राम, दिलीप यादव, सुरेन्द्र यादव, अजय यादव, दिनेश यादव सहित मेला कमिटी के सदस्य व आमलोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post