पप्पू यादव ने की अगलगी से पीड़ित परिवारों की मदद

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियाँ पूर्व प्रखण्ड के बियारपुर पंचायत के डलिया हुसैनाबाद गांव के वार्ड नं०-02 में बीते दिन  आग की चपेट में आने से दीपनारायण चौधरी, प्रिंस चौधरी, सूरज चौधरी और रौशन चौधरी के घर आगलगी से जलकर स्वाहा हो गया, जिससे घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया, वहीं घटना की जानकारी पाकर पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रतिनिधियों ने राहत कार्य की शुरुआत की और सांसद के निधि कोष से सभी आगजनी से पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये एवं वस्त्र प्रदान किए


सांसद पप्पू यादव के इस कदम से प्रभावित परिवारों को थोड़ी राहत मिली और उनकी मदद के लिए एक ठोस पहल हुई। सांसद के प्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सांसद ने आगजनी से प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे

सांसद पप्पू यादव  ने कहा कि हम इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के साथ हैं और जल्द ही पुनर्निर्माण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।सांसद प्रतिनिधि में संजय सिंह, चंद कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव, जगदीश चौधरी, योगेंद्र यादव ,उपेंद्र चौधरी, आदिल आरजू, रूपेश यादव, अभय सिंह , किशोर साह मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post