बरौनी जंक्शन रेल हादसा: कपलिंग खोलते समय रेलकर्मी की मौत, जांच के आदेश

संवाददाता/ बरौनी

बिहार के बेगूसराय में रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से बरौनी जंक्शन पर हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई। बताया गया है कि कपलिंग खोलने के दौरान इंजन और बोगी के बीच दबकर रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरौनी जंक्शन पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या 5 पर घटी है


सोनपुर के डीआरएम मामले की छानबीन के लिए पहुंचे

इस घटना को लेकर रेलवे यूनियन और परिजनों में रेलवे के प्रति काफी आक्रोश है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम भी बरौनी जंक्शन घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल घटना के दो घंटे बाद शव को निकाल कर प्लेटफार्म पर रखा गया है

मृतक रेल कर्मी समस्तीपुर का रहने वाला

मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी शंटिगमैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आज 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। सभी पैसेंजर के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने की प्रक्रिया करने के लिए शंटिगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच पहुंचकर कपलिंग खोल रहे थे। इसी दौरान इंजन के बैक किए जाने पर वो दब ग। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।"5204 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आई। जिसके बाद अमर रावत द्वारा ट्रेन के इंजन को अनकपल किया गया। फिर इंजन तेल भरने के लिए आगे हुआ। जिसके बाद आदमी की कमी के कारण बिना सिग्नल दिए ही इंजन बैक हो गया, जिसके कारण बफर में अमर फंस गया और उसकी मौत हो गई। नियमतः इस काम के लिए चार आदमी को होना चाहिए, लेकिन यह काम एक या दो लोगों से कराया जाता है."


  शिवप्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष, सोनपु

"यह बहुत ही दुखद घटना है। कार्य के दौरान ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। तत्काल इस घटना को एक्सीडेंट मानते हुए अधिकारियों के नेतृत्व में जांच का आदेश दिया गया है। साथ ही परिवार को जो सहायता मिलनी चाहिए उसको चालू कर रहे हैं। इस जांच से हमारे काम में कहा कमी रह गई है उसे भी आईडेंटिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमलोगों को क्या अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी है दोनों पर साथ साथ काम कर रहे हैं। इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिए हम अपनी टीम के साथ बैठक करने जा रहे हैं."- *विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर*

Post a Comment

Previous Post Next Post