किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
काला जादू की वजह से सतीश की हुई थी हत्या। मालूम हो कि पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी पिता पुत्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया है ।दरअसल कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में 2 नवम्बर को हुए सतीश चौपाल की हत्या मामले का पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि उनके अनुश्रवण में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में रिश्ते में पिता - पुत्र शामिल है हैं
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहन लाल चौपाल व इनका पुत्र करण कुमार व धीरेन कुमार शामिल है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सतीश चौपाल ने तथाकथित रूप से काला जादू कर उनकी मां का देहांत करवाया था
मृतक सतीश लाल चौपाल के द्वारा दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर अन्य परिजनों को भी कालू जादू करने की बात कही जा रही थी।इसी कारण बदले की भावना से षडयंत्र के तहत बांस झाड़ी में ले जाकर सतीश चौपाल की हत्या की गई।वही पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी का चप्पल,गमछा,तीन आरोपियों का मोबाइल व कचिया बरामद किया है।