भवानीपुर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के लाठी गांव में सांप काटने से नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी । मृतक सुंदरम कुमार लाठी वार्ड 11 निवासी संजय कुमार का पुत्र था । मृतक के परिजनों ने बताया कि सुंदरम कुमार शुक्रवार की देर रात्रि अपने घर के बाहर निकला था । इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया । सांप काटने के बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रुपौली ले गए । जहां इलाज के दौरान सुंदरम की मौत हो गयी । घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
बताया जाता है कि मृतक सुंदरम कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाठी में नौवीं कक्षा में पढ़ता था और वह काफी मेधावी छात्र था । घटना की जानकारी पाकर पंचायत की मुखिया रूबी देवी, पूर्व सरपंच सह समाजसेवी रविंद्र मंडल, प्रेम कुमार सहित दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया । छात्र के मौत के बाद से ना सिर्फ उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है , बल्कि समूचे लाठी गांव में मातम छाया हुआ है ।