पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के डगरूआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि दालकोला कि और से एक चार पहिया वाहन में विदेशी शराब लेकर दो व्यक्ति उक्त वाहन से आ रहे है। अवैध विदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर कि गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष के आदेशानुसार बरसौनी टोल प्लाजा के पास पहुंचकर दालकोला की और से आनेवाली सभी चार पहिया वाहन का चेकिंग करना प्रारंभ कियें। वाहन चेंकिंग के क्रम में देखे कि दालकोला कि और से एक चार पहिया वाहन तेजी से आती हुई दिखाई दी जिसे रूकने का इशारा किया गया तो बरसौनी टोल प्लाजा के पास गाड़ी रोककर उक्त दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया
पकड़ाये व्यक्तियों का नाम विवेक कुमार, पिता-सुन्दर रजक,महथी धरमचन्द,थाना-तिसयौता, एवं आदित्य कुमार, पिता स्व० चन्देश्वर राय,मुरादपुर, थाना-महुआ, दोनों जिला-वैशाली। बताया। जब उसके गाड़ी कि तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में कुल मात्रा-140.670 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी शराब एवं उनके पास से बरामद मोबाईल एवं कार की जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं अवैध विदेशी शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण के आरोप में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 Comments