Top News

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में 6 अभियुक्त गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ जिले के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि किशनगंज निवासी पीडिता ने महिला थाना पर आकर बतलायी कि करीब दो वर्ष पूर्व एक अनजान नंबर से फोन आया तथा फोन करने वाला स्वंय को नीरज कुमार पासवान बतलाया। उस समय पीड़िता ने उस फोन को काट दिया। लेकिन बार बार फोन करके नीरज कुमार पासवान ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उन्हे मिलने गिरजा चौक बुलाया


मिलने के बाद नीरज कुमार पासवान ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया तथा वहाँ एक सप्ताह तक पीड़िता का यौन शोषण किया तथा उसका फोटो/वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेन करने लगा। पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में नीरज कुमार पासवान सहित कुल सात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कांड में त्वरित कार्रवाई करने के आदेश देते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छः प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही साथ घटनास्थल से तीन लड़की को मुक्त कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post