कुर्सेला में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, पुलिस व प्रशासन रहा अलर्ट, 50.28 प्रतिशत वोटिंग:

कुर्सेला में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, पुलिस व प्रशासन रहा अलर्ट, 50.28 प्रतिशत वोटिंग:

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार) :

बुधवार को कुरसेला प्रखंड के  चार पंचायतों में पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चार पंचायत शाहपुर धर्मी, पूर्वी मुरादपुर ,दक्षिणी मुरादपुर, जरलाही पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शाम 5 बजे तक पूरी हो गई।

चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक लगभग 50.28% मतदान दर्ज किया गया। महिला और पुरुष मतदाताओं को मिलाकर कुल 3484 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान 
 के दौरान एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, बीडीयो कुमारी प्रियंवदा  , अंचलाधिकारी  सुश्री अनुपम ,थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार,समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतपेटियों को शील कर +2 संपत राज देवी कन्या उच्च विद्यालय स्थित बज्रगृह लाया गया। मतगणना के बाद सभी पैक्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

Post a Comment

0 Comments