आम के पेड से लटका मिला 13 वर्षीय किशोरी का शव,जांच में जुटी पुलिस

  

बहादुरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा वार्ड 03 में देर रात आम के पेड़ में फंदा से लटका हुआ 13 वर्षीय किशोरी का शव मिलने की सूचना से जहाँ पूरे गाव में अफरा तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया ।वहीं सूचना पर बहादुरगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची ।जहाँ किशोरी की पहचान लाड़ली उम्र 13 वर्ष पिता जुबेर आलम बंगामा वार्ड 03 निवासी के रूप में हुई है ।वहीं पुलिस टिम के द्वारा मिर्तका के शव को क़ब्ज़े में लेकर जहाँ पोस्टमार्टम की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा था वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर शव को अपने घर ले गए 


घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज पंकज कुमार पंथ ने बताया कि मृतिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ।वहीं सोमवार की सुबह से ही मृतिका अपने घर से भागकर इधर उधर भटक रही थी ।जहाँ देर शाम घर से महज कुछ दूरी पर ही स्थित आम के पेड़ में मृतिका के दुपट्टा से उसका शव लटका मिला है ।उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post