Top News

जोगबनी सीमा पर पैकेटमारो का आतंक, पैकेटमारी शहर की बदनामी की डंक झेल रहे लोग

 


जोगबनी/सिटिहलचल न्यूज

अररिया। भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी नशे के कारोबार से चर्चित रहने के साथ अब पैकेटमारो से परेशान हो कर पैकेटमारो का शहर की बदनामी का डंक जोगबनी वासी झेलने बाले है।मिली जानकारी अनुसार जोगबनी बाजारों की खरीदारी करने नेपाल के नागरिक जोगबनी बाजार आते है एवं जोगबनी रेल सफर के लिय भी जोगबनी आना होता है इसके साथ भारत के विभिन्न शहरों से नेपाल मे आँख के इलाज के लिय प्रतिदिन सैकड़ो मरीज आते है


लेकिन इन दिनों भारत नेपाल सीमा पर  पैकेटमारो से पूरा शहर के लोग सहित बाहर से आय हुए लोग ग्रस्त हो रहे है, जिस पर स्थानीय प्रसाशन की करवाई नहीं होने से इन पैकेटमारो का मनोबल ऊंचा हो रहा है। ग्रस्त लोगो की माने तो पैकेटमारो का मुख्य ट्रांजीट पॉइंट भारत नेपाल सीमा गांधीजी चौक के सामीप है। अधिकतर पैकेटमारी इसी जगह के आस पास हो रही है। गुरुवार को पैकेटमारी से ग्रस्त अब्दुल करीम बरसोई निवासी ने बताया की मैं और मेरी पत्नी नेपाल से आँख दिखा कर आ रहा था की बॉर्डर पर करते ही सीमा के समीप दो चार लेडीज और जेन्स निचे झुक कर अपना चप्पल ठीक करने के बहाने से मुझे घेर लिया उसके बाद मेरा पैकेटमारी कर चलते बना

उस समय मुझे पैकेटमारी का आभास नहीं हुआ था। जब जोगबनी रेलवे स्टेशन पंहुचा तो मैंने अपना पैकेट को देखा तो मेरा मोबाईल और पैसा पैकेटमारी हो चुकी थी। आनन फानन मे उस स्थल पर पंहुचा जहाँ मुझे शंखा हुआ था लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने ये भी कहां की मेरे पास अब कुछ भी नहीं है की मैं घर भी जा सकूँ। कारण चाहे जो भी हो इस पैकेटमारो से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से स्थानीय लोगो ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post