Top News

भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन की ओर से कठिन चिवरदान व संघदान और फेलिसीयेशन शिरोमणि 2024 का आयोजन किया गया

 
गया से (आशीष गुप्ता)
गया भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन की ओर से कठिन चिवरदान व संघदान और फेलिसीयेशन शिरोमणि 2024 का आयोजन किया गया कठिन चिवरदान में अमेरिका सहित तिब्बत ताइवान थाईलैंड बांग्लादेश भारत सहित सभी बहुत बौद्ध देशों के बौद्ध धर्मगुरु वह भिक्षु,भिक्षुनी शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन व इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मोंक ट्रेनिंग स्कूल के संस्थापक अरियापाल भिखु कर रहे थे कार्यक्रम मे विश्व शांति के लिए विशेष प्रर्थना की गई बुद्धा इंटर वेलफेयर के द्वारा आगत धर्म गुरुओ चिवर प्रदान किया गया वही मिशन की ओर से मिशन के मुख्य संरक्षक न्युयार्क, अमेरिका दिलीप बरूआ व मिसेज बरूआ भंते ड़ा0 भिखु मिंग - यू व अन्य को फ़ूलों को गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया!

Post a Comment

Previous Post Next Post