एसपी वैभव शर्मा ने कुरसेला थाना का किया निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश।

एसपी वैभव शर्मा ने कुरसेला थाना का किया निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश। 


कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कुर्सेला थाना का निरिक्षण किया । थाना पहुंचने पर कुर्सेला पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दिया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने नजरी नक्सा के माध्यम से दियारा क्षेत्र एवम सीमावर्ती क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति को जाना। 


एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने एसपी को थाना क्षेत्र के दियारा से जुड़े सभी समस्याओ से अवगत कराया । एसपी ने थाना  का सिरिस्ता, महिला हेल्प डेस्क आगंतुक कक्ष,तथा साफ सफाई ,गुंडा पंजी ,अपराधिक गोष्टी फाइल को देखा । एसपी ने  कुर्सेला  थाने मे कांडों की स्थिति को देखा इसे और भी बेहतर करने का निर्देश दिया गया ।थाना क्षेत्र मे  अपराधियो पर नजर बनाये रखने तथा उनकी गिरफ्तारी एवं पेंडिंग केस को निपटारा करने का एवं बेहतर पुलिसिंग का निर्देश दिया गया है । मौके पर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ,एएसआई मुकेश कुमार , रामजी उपाध्याय, प्रियंका कुमारी , सुनीता कुमारी आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments