चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडेमी ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस व वार्षिकोत्सव

 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : शहर के चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडेमी में शुक्रवार को समारोह पूर्वक बाल दिवस व वार्षिकोत्सव बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओ के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिया। अतिथि और अभिभावको ने बच्चो के कार्यक्रमो का खुब सराहना किया। इससे पहले समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएनएमयु के पूर्व कुलपति प्रो अनंत कुमार यादव, प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, बीएल हाई स्कूल के सेनि प्रधानाध्यापक डाॅ रुद्रधर झा नवल, राजद के वरीय नेता डाॅ मनोज कुमार यादव, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, डाॅ रूपेश कुमार, डाॅ साकेत कुमार, स्कूल संस्थापक चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया


कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम प्रधानमंत्री डाॅ जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक गीत, नृत्य, झांकी, देश-भक्ति, सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता, बालकाव्य, नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आगत अतिथियो ने अपने संबोधन से बच्चों का हौसलाअफजाई किया। कहा आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। वही स्कूल निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों को प्रेरित किया

उन्होंने बच्चों को बताया कि उनका सपना था कि हर बच्चा शिक्षा प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल ने बच्चों के लिए मिठाइयां और अन्य उपहारों का वितरण भी किया। समारोह का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर हुआ। मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments