ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास

 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत वार्ड 6 भेलाही गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरो का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया। चोरों ने एक हीं आंगन में दो परिवार के घरो का ताला तोड़कर कर बक्सा, दिवानपलंग आदि को खोलकर जेवर और नकदी ढूंढा। लेकिन कुछ भी हाथ नही लग पाया


गृहस्वामी शंभू कुमार यादव और संजय यादव ने बताया कि गुरुवार की रात चोरों ने सोए हुए कमरे में बाहर से कुंडी लगा दिया था। दो घरों का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।हालांकि चोर को कुछ भी हाथ नहीं लग पाया। गृहस्वामी ने बताया कि 22 नवम्बर को घर में वैवाहिक कार्यक्रम होना है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने स्थल का जायजा लिया। गृहस्वामी से जानकारी लेकर छानबीन करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments