Top News

अध्यक्ष पद के लिए 27 तथा सदस्य पद के लिए 47 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

 


के नगर/कौनेन रजा

केनगर प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत चम्पानगर क्षेत्र समेत कुल 18 पंचायत के पैक्स में जगनी, काझा, बिठनौली पश्चिम पैक्स को छोड़कर शेष 15 पैक्सों के लिए आगामी 27 नवम्बर को होने वाले द्वितीय चरण चुनाव के लिए   नामांकन के प्रथम दिन 14 नवम्बर को अभ्यर्थियों द्बारा अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया गया


केनगर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए 27 तथा सदस्य पद के लिए 47 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 23 पुरुष एवं 4 महिला शामिल है।वही सदस्य पद के लिए  28 पुरुष व 19 महिला नामांकन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ   चंद्रदेव प्रसाद,सांस्ख्यकी पदाधिकारी कृष्णकांत चौधरी,श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए  लोगों ने नामांकन पर्चा  दाखिल किया गया

नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सद्भावना मंडप परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक,गवाह के समर्थकों का भीड़ से पूरा प्रखंड परिसर सहित बाजार मुख्यालय में काफी भीड़ लगी रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post