पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
पटना से पूर्णिया तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में बदलाव किया गया है। नये अलाइनमेंट में एक्सप्रेसवे की लंबाई 32 किलोमीटर तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर लंबा बनाया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 282 किलोमीटर कर दिया गया है। यह एक्स्प्रेसवे पटना के आगे दिघवारा से नेशनल हाइवे 31 हाजीपुर, छपरा रोड (दिघवारा एनएच 31) से शुरू होकर एनएच 322 होते हुए जंदाहा, सरायरंजन, रोसड़ा एनएच 527 से गुजरेगा
वहीं, दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से सहरसा से सोनवर्षा कचहरी होते भपटीहा, खुजराहा, हुए यह पूर्णिया के डगरूआ आकर समाप्त हो जायेगा। अब यह एक्सप्रेस-वे सहरसा से होकर सहरसा के बभनगामा, रजनी होते हुए पूर्णियाँ जिले के बड़हरा कोठी में प्रवेश करेगा। फिर धमदाहा के दमैंली होते हुए काझा, परोरा, बनभाग, बाघमारा होते हुए गुलाबबाग के आगे कसबा रोड में मिलेगी
यहाँ गुलाबबाग-कसबा रोड के उपर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। फिर यह एक्सप्रेस-वे डगरुआ चौक पर मिल जाएगी। इस एक्सप्रेसवे में 17 बड़े पुल और 11 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा. साथ ही दर्जनों छोटे पुल-पुलिया भी बनाये जायेंगे।इस एक्सप्रेस-वे बनने से पूर्णियाँ से पटना की दूरी मात्र 4 घंटे में पूरी की जा सकती है। इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।
Aftab
ReplyDelete