पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
मेहता चौक मधुबनी पूर्णिया स्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यालय में आगामी 15 एवं 16 नवंबर को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का बिहार यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी का बिहार यात्रा का मुख्य मकसद अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बने इसी लक्ष्य के साथ अभियान चलाया जा रहा है
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री रमेश मेहता ने कहा कि 15 नवंबर को सैकड़ो गाड़ियों काफिला के साथ पूर्णिया के मंझेली में उपेंद्र कुशवाहा जी का स्वागत किया जाएगा उसके बाद विभिन्न कार्यक्रम को करते हुए रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे अगला 16 नवंबर को कस्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिरैया रहिका गांधी चौक पर "सदस्यता महापर्व "कार्यक्रम का उद्घाटन 11:30 बजे दिन में श्री उपेंद्र कुशवाहा जी करेंगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग का एक ही लक्ष्य है
अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव में पूर्णिया जिला का सभी सीट जीतकर एनडीए की झोली में डाल देना प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव नीरज मेहता युवा लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मंडल युवा लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव ललित कुमार जिला महासचिव प्रेमचंद सिंह राहुल राय युवा नगर अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे।