*धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठक आयोजित किया गया।*
कुरसेला / सिटी हलचल न्यूज़ ।
कुरसेला प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा की अध्यक्षता में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान को सफल बनाने को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम मौजूद थी।
बैठक में बीडीओ कुमारी प्रियंवदा ने बताया कि धरती आबा जनजाति अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया ।
जिसमें 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सभी विभाग के द्वारा कैंपेन कर लाभ दिया जाना है तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को डीपीआर भेजा जाएगा। जिसमे संबंधित विषय पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी शांतनु ठाकुर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिपीन कुमार, प्रखंड श्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम अभय कुमार, पशु चिकित्सक डॉक्टर मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।